Jitan Ram Manjhi on Nitish Kumar: नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे; जीतन राम मांझी
Jitan Ram Manjhi (img: tw)

गया, 5 जनवरी : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ ही रहेंगे.

बोधगया स्थित अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हुए हैं. उन्होंने कई बार यह बात कही है. वह (नीतीश कुमार) तेजस्वी यादव के साथ क्यों जाएंगे, जिनके कार्यकर्ता ने यहां जमीन हड़प ली है. यह भी पढ़ें : Ballia Shocker: बलिया में किशोरी को अगवा कर दुष्‍कर्म के दोषी को 25 वर्ष कारावास की सजा

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के गुंडे-मवाली लोगों ने गरीबों को दी हुई पर्चे की जमीन लूट ली. नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की सरकार चलाई है, वह अपना नाम तेजस्वी यादव के साथ जाकर क्यों बदनाम करेंगे. तेजस्वी के साथ जाकर वह कभी भी 2005 के पहले वाली स्थिति में बिहार को नहीं जाने देंगे.

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर सच को सामने लाए होंगे इसीलिए उनकी हत्या की गई है. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. हम मांग करते हैं कि उनके आश्रितों को सरकारी लाभ और नौकरी दी जाए.

दिल्ली चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी. केजरीवाल जो लुभावने वादे कर रहे हैं, उसे जनता समझ रही है. दिल्ली में जनता के लिए कुछ काम नहीं किए गए हैं. वह पिछले नारे को भूल गए हैं. केजरीवाल खुद दिल्ली में गठबंधन नहीं बचा पाए. कांग्रेस और उनकी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं."

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के अनिश्चितकालीन अनशन से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों को उकसाकर राजनीति कर रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अपना स्टैंड रखकर परीक्षा ले रहा है.