
IPL 2021: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, आईपीएल जल्दी छोड़ना चाहते हैं- रिपोर्ट
सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने सोमवार को बताया कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्कॉट मॉरिसन सरकार (ऑस्ट्रेलियाई सरकार) द्वारा भारत से आने वाले यात्रियों की संख्या को कम करने के बाद घबरा गए हैं. भारत लगभग 3.5 लाख दैनिक कोविड -19 मामलों और अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के कारण महामारी के कठिन चरण से गुजर रहो है.
