देश की खबरें | अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन 11 सितंबर को दिल्ली में होगा

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता और विचारशील संचार को बढ़ावा देना तथा समूचे एशिया में बौद्ध मीडिया पेशेवरों का एक ‘नेटवर्क’ स्थापित करना है। संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दूसरा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (वीआईएफ) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का विषय "टकराव से बचने और सतत विकास के लिए विचारशील संचार" होगा। इसका आयोजन वीआईएफ में किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में वीआईएफ के चेयरमैन गुरुमूर्ति मुख्य वक्ता होंगे। इसमें 18 देशों के मीडिया प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘द्वितीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि वैश्विक संकटों से निपटने और मीडिया संस्थानों में विश्वास बढ़ाने के लिए बौद्ध शिक्षाओं को आधुनिक मीडिया व्यवहारों में कैसे समाहित किया जा सकता है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सम्मेलन का उद्देश्य पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना, विचारशील संचार को बढ़ावा देना और समूचे एशिया में बौद्ध मीडिया पेशेवरों का एक नेटवर्क स्थापित करना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)