Delhi Fog: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड के बीच शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसके कारण कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. घने कोहरे की वजह से IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण विमान की दृश्यता कम हो गई है, जिससे एयरलाइन कंपनियों को उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा है.
कोहरे का असर दिल्ली की ट्रेनों पर
इसके अलावा, उत्तर भारत और दिल्ली क्षेत्र में कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है.भारतीय रेलवे ने बताया कि दिल्ली के लिए जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, क्योंकि घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें. यह भी पढ़े: Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड, चारों ओर छाया कोहरा; देखें वीडियो
कोहरे का सर दिल्ली की विमानों पर
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, a few flights are delayed at IGI Airport due to fog
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/AakIKh2pXE
— ANI (@ANI) January 15, 2025
IMD का दिल्ली वालों से की ये खास अपील
वहीं, कोहरे और शीतलहर के कारण दिल्लीवासियों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट और कोहरे के बने रहने का अनुमान जताया है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.