चेन्नई, 13 अक्टूबर भारतीय टीम गाजा की स्थिति को देखते हुए और प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 से 23 अक्टूबर तक मिस्र के शर्म अल शेख में होने वाली विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप से हट गई है. टूर्नामेंट में देश के 39 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था जिसमें अंडर-12, अंडर-10 और अंडर-8 वर्ग की स्पर्धाएं होनी हैं. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में चल रही स्थिति और प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित विचार-विमर्श के बाद विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप-2023 से भारतीय टीम की भागीदारी वापस लेने का निर्णय लिया गया.’’ यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- गोल्ड मेडल का बचाव करना होगा मुश्किल
एआईसीएफ के सूत्रों के अनुसार लगभग 80 लोगों को टूर्नामेंट के लिए शर्म अल शेख जाना था जिसमें खिलाड़ी, कोच और खिलाड़ियों के साथ आए लोग शामिल थे. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया क्योंकि मिस्र की सीमा गाजा के साथ-साथ इजराइल से भी लगती है.’’
इसमें कहा गया, ‘‘चैंपियनशिप का मेजबान शहर शर्म अल शेख इजराइल सीमा से 400 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है और संघर्ष की स्थिति में काफी कम समय में पश्चिम एशिया में वाणिज्यिक एयरलाइन प्रभावित हो सकती हैं.’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महासंघ ने अप्रत्याशित घटना और अप्रत्याशित परिदृश्यों के आधार पर यह कठोर निर्णय लिया क्योंकि हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि महत्व देते हैं, भले ही हमारे खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग एक वर्ष की ट्रेनिंग की हो.’’
एआईसीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय महासंघ ने विश्व शतरंज संस्था (फिडे) से गाजा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का अनुरोध किया है. अधिकारी ने यह भी कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखना था और गाजा की स्थिति के कारण उड़ान संचालन को लेकर अनिश्चितताएं हैं.
इजराइल ने गाजा पर शासन करने वाले इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ अभूतपूर्व हमला शुरू कर दिया है. इससे पहले हमास के लड़ाके सात अक्टूबर को सीमा पर बाड़ को तोड़कर देश के दक्षिण हिस्से में हवा, जमीन और समुद्र के माध्यम से घुस गए थे और तबाही मचाई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)