Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- गोल्ड मेडल का बचाव करना होगा मुश्किल

नीरज चोपड़ा ने 2023 के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया तथा उन्होंने जिस प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें पदक जीता लेकिन इस स्टार एथलीट को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करना आसान नहीं होगा क्योंकि लंबे समय तक अपनी फॉर्म को बरकरार रखना बड़ी चुनौती है।

Close
Search

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- गोल्ड मेडल का बचाव करना होगा मुश्किल

नीरज चोपड़ा ने 2023 के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया तथा उन्होंने जिस प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें पदक जीता लेकिन इस स्टार एथलीट को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करना आसान नहीं होगा क्योंकि लंबे समय तक अपनी फॉर्म को बरकरार रखना बड़ी चुनौती है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- गोल्ड मेडल का बचाव करना होगा मुश्किल
Neeraj Chopra (Photo Credit: Twitter)

गुरुग्राम, 12 अक्टूबर : नीरज चोपड़ा ने 2023 के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया तथा उन्होंने जिस प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें पदक जीता लेकिन इस स्टार एथलीट को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि पेरिस ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करना आसान नहीं होगा क्योंकि लंबे समय तक अपनी फॉर्म को बरकरार रखना बड़ी चुनौती है. चोपड़ा ने कहा कि पिछले कुछ समय से 80 मीटर तक भाला फेंकने के लिए भी संघर्ष कर रहे ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को चुका हुआ मानना बुद्धिमत्ता पूर्ण नहीं होगा. पीटर्स ने तोक्यो ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में भाग लिया था लेकिन वह फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे.

चोपड़ा ने पीटीआई से कहा,‘‘मेरे लिए अपने स्वर्ण पदक का बचाव करना मुश्किल होगा क्योंकि वहां लोगों की अपेक्षाओं का दबाव भी रहेगा। कई वर्षों तक फॉर्म बरकरार रखना भी चुनौती पूर्ण है लेकिन मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करूंगा और पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘पीटर्स अच्छी फॉर्म में नहीं है लेकिन अगले साल के लिए हम अभी से कुछ नहीं कह सकते. एक साल का समय लंबा होता है और हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने की कोशिश करेगा. मैं 2019 में चोटिल हो गया था और फिर पूरे साल भर नहीं खेल पाया था.’’

चोपड़ा ने कहा,‘‘प्रत्येक खिलाड़ी चोटों से गुजरता है और उसकी फॉर्म में गिरावट आती है. पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होगी. अन्य खेलों में भी ऐसा होगा.’’ चोपड़ा ने हाल में एशियाई खेलों में 88.88 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. यह उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था. उन्हें इस दौरान हमवतन किशोर जेना से कड़ी चुनौती मिली थी। जेना ने रजत पदक हासिल किया था.

चोपड़ा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि पेरिस में दो भारतीय एथलीट भाला फेंक में पदक जीतने में सफल रहेंगे, उन्होंने कहा,‘‘यह कहना मुश्किल है। यह आसान नहीं होगा. लेकिन यदि हम अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तो फिर अगर अगले साल नहीं तो भविष्य की प्रतियोगिताओं में ऐसा हो सकता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel