जरुरी जानकारी | अंबाला छावनी से इंडियन ऑयल के डिपो को उना स्थानांतरित किया जाएगा: हरियाणा मंत्री

अम्बाला, 20 अगस्त हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंबाला छावनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो को जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के उना में स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

हालांकि, डिपो को यहां से हटाये जाने का टैंकर चालक विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा।

विज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि डिपो सघन आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। डिपो के पास कुछ आवासीय इलाके हैं।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

उन्होंने यह भी कहा कि डिपो अंबाला छावनी में रेलवे ट्रैक और जीटी रोड के पास है।

मंत्री ने कहा, ‘‘चूंकि डिपो में बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल का भंडार होता है, इससे अप्रिय घटना की आशंका रहती है।’’

उल्लेखनीय है कि यहां से हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के विभिन्न भागों में पेट्रोल और डीजल के करीब 400 टैंकर की आपूर्ति की जाती है। यहां से तेल की आपूर्ति लेह और जम्मू कश्मीर के कुछ भागों को भी की जाती है।

इस बीच, डिपो को यहां से हटाये जाने को लेकर करीब 200 टैंकर चालकों ने तेल डिपो के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये।

उनकी मांग है कि डिपो को यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)