देश कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27,67,274 हो गई है. जिसमें 6,76,514 मामले एक्टिव हैं. कोरोना से संक्रमित कई बड़े नेता हो चुके हैं. कुछ लोग अब ठीक हुए हैं तो कुछ लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Adhir Ranjan Chaudhry) ने अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर आग्रह किया कि COVID-19 स्थिति को देखते हुए सदस्यों को संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने की अनुमति दी जाए.
बता दें कि केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है. अंतिम बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त हो गया था, और इसलिए भारत के संविधान के आदेशपत्र के अनुसार, दो सत्रों के बीच अधिकतम छह महीने का अंतर 22 सितंबर को समाप्त होता है.
ANI का ट्वीट:-
Leader of Congress Party in Loksabha, Adhir Ranjan Chaudhry, writes to Speaker Om Birla, urging him to allow members to attend parliament proceedings virtually, in view of the #COVID19 situation. pic.twitter.com/pydRTeMnrS
— ANI (@ANI) August 19, 2020
लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग चैंबर में आयोजित करने की व्यवस्था अभी भी अध्यक्ष ओम बिड़ला और लोकसभा सचिवालय के पास विचाराधीन है, और अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को मानसून सत्र के लिए अगस्त के तीसरे सप्ताह तक पूरी तैयारी के लिए निर्देश दिया था और लोकसभा के भी अगले सप्ताह तक इसी तरह की घोषणा के साथ आने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि कई बैठकों के बाद सांसदों को बैठाने को लेकर जो सहमति बनी उसके मुताबकि राज्यसभा चैंबर और दीर्घाओं और लोकसभा चैंबर का इस्तेमाल उच्च सदन के सदस्यों को बैठाने के लिए किया जाएगा. (आईएएनएस इनपुट)