Congress vs BJP on Ambedkar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और गृह मंत्री अमित शाह को उनके राज्यसभा में दिए गए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा अंबेडकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन किया और अमित शाह के बयान को अंबेडकर और उनके संविधान का अपमान बताते हुए माफी की मांग की.
राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन
राहुल गांधी ने प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा, "बाबासाहेब हमारे संविधान के शिल्पकार हैं. उन्होंने देश को दिशा दी. उनका या उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए!"
#WATCH | Delhi: On the speech of Union HM Amit Shah in Rajya Sabha, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "This is against the Constitution. They were saying from the beginning that they would change the Constitution. They are against Ambedkar ji and his ideology.… pic.twitter.com/TV7yFFLv8y
— ANI (@ANI) December 18, 2024
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "वे संविधान के खिलाफ हैं. उन्होंने पहले कहा था कि वे संविधान बदल देंगे. वे अंबेडकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं. उनका पूरा काम अंबेडकर के योगदान और संविधान को खत्म करना है. पूरा देश यह जानता है."
प्रियंका गांधी का समर्थन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने कहा, "अंबेडकर जी का नाम लेना करोड़ों दलित और वंचित लोगों की आत्मसम्मान का प्रतीक है. अंबेडकर जी का नाम मानव गरिमा और समानता का प्रतीक है."
अमित शाह के बयान पर विवाद
मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह ने अपने बयान में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."
#WATCH | Delhi: Opposition MPs including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi hold a protest against Union Home Minister Amit Shah's speech in the Rajya Sabha during the Constitution debate yesterday.
MPs allege Union HM insulted Dr BR Ambedkar in his speech yesterday. pic.twitter.com/xf2z1ju3F4
— ANI (@ANI) December 18, 2024
कांग्रेस ने इसे बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करार दिया और अमित शाह से माफी की मांग की. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस के नेताओं की अंबेडकर के प्रति नफरत को दिखाता है.
अंबेडकर जी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं।
अंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है।
अंबेडकर जी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। pic.twitter.com/gwdHZ6j7sm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 18, 2024
प्रधानमंत्री ने किया बचाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने कांग्रेस के "अंबेडकर के अपमान" के अतीत को उजागर किया है, जिससे वे "चकित और स्तब्ध" हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर जी का घोर अपमान किया।
संविधान में पहला संशोधन 18 जून, 1951 को लाया गया। जिसमें 3 नए अनुच्छेद लाए गए।
- सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को खारिज कर दिया था तो अनुच्छेद 15(4) लाया गया। जिसमें SC/ST और OBC के लिए शिक्षा के स्थानों में आरक्षण का… pic.twitter.com/xR9uYZf8tk
— Congress (@INCIndia) December 18, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जो तथ्य अमित शाह ने रखे, उससे कांग्रेस बौखला गई है. लोग सच्चाई जानते हैं और कांग्रेस का यह नाटक काम नहीं आएगा."
It is due to Dr. Babasaheb Ambedkar that we are what we are!
Our Government has worked tirelessly to fulfil the vision of Dr. Babasaheb Ambedkar over the last decade. Take any sector - be it removing 25 crore people from poverty, strengthening the SC/ST Act, our Government’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
विपक्ष का रुख
विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि यदि गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो वे इस मुद्दे को संसद के भीतर और बाहर उठाते रहेंगे. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का यह रवैया संविधान और अंबेडकर के आदर्शों का अपमान है.