VIDEO: 'बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा, माफी मांगें अमित शाह, गृह मंत्री पर बरसे राहुल गांधी

Congress vs BJP on Ambedkar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और गृह मंत्री अमित शाह को उनके राज्यसभा में दिए गए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा अंबेडकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन किया और अमित शाह के बयान को अंबेडकर और उनके संविधान का अपमान बताते हुए माफी की मांग की.

राहुल गांधी ने किया प्रदर्शन

राहुल गांधी ने प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा, "बाबासाहेब हमारे संविधान के शिल्पकार हैं. उन्होंने देश को दिशा दी. उनका या उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए!"

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "वे संविधान के खिलाफ हैं. उन्होंने पहले कहा था कि वे संविधान बदल देंगे. वे अंबेडकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं. उनका पूरा काम अंबेडकर के योगदान और संविधान को खत्म करना है. पूरा देश यह जानता है."

प्रियंका गांधी का समर्थन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. उन्होंने कहा, "अंबेडकर जी का नाम लेना करोड़ों दलित और वंचित लोगों की आत्मसम्मान का प्रतीक है. अंबेडकर जी का नाम मानव गरिमा और समानता का प्रतीक है."

अमित शाह के बयान पर विवाद

मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह ने अपने बयान में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

कांग्रेस ने इसे बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करार दिया और अमित शाह से माफी की मांग की. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह भाजपा और आरएसएस के नेताओं की अंबेडकर के प्रति नफरत को दिखाता है.

प्रधानमंत्री ने किया बचाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने कांग्रेस के "अंबेडकर के अपमान" के अतीत को उजागर किया है, जिससे वे "चकित और स्तब्ध" हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जो तथ्य अमित शाह ने रखे, उससे कांग्रेस बौखला गई है. लोग सच्चाई जानते हैं और कांग्रेस का यह नाटक काम नहीं आएगा."

विपक्ष का रुख

विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि यदि गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो वे इस मुद्दे को संसद के भीतर और बाहर उठाते रहेंगे. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का यह रवैया संविधान और अंबेडकर के आदर्शों का अपमान है.