Torneo del Centenario 2023: टोरनेओ डेल सेंटेनारियो के शुरुवाती मैच में स्पेन से हारी भारतीय पुरूष हॉकी टीम
भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Photo Credit: TOI)

टेरासा (स्पेन), 25 जुलाई: भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे. यह भी पढ़ें: MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन ने खेली 110 रनों की विस्फोटक पारी, रशीद खान के एक ओवर में जड़े 26 रन, देखें वीडियो

भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका. स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढत बना ली. भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा. दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी.

हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था. मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी. दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस पर गोल नहीं हो सका.

चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी. स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे. भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)