देश की खबरें | भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 16 जनवरी भारत ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल और हमास के बीच हुए समझौते का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

अमेरिका और मध्यस्थता कर रहे कतर ने कहा है कि इजराइल और हमास एक समझौते पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत गाजा में युद्ध रुकेगा और इजराइली बंधकों और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी।

इजराइल और हमास के बीच यह समझौता कई महीनों के बाद हुआ है और यदि दोनों पक्ष इसे पूरी तरह से स्वीकार कर लेते हैं तो इसके रविवार से प्रभावी होने की उम्मीद है।

भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में उम्मीद जताई कि इस समझौते से गाजा के लोगों तक मानवीय सहायता की सतत आपूर्ति सुरक्षित तरीके से हो सकेगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम बंधकों की रिहाई और गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हमने सभी बंधकों की रिहाई, संघर्ष विराम और संवाद के मार्ग पर लौटने तथा कूटनीति का लगातार आह्वान किया।’’

समझौते का पूरा विवरण अभी घोषित नहीं किया गया है।

इस समझौते से गाजा में जारी युद्ध को रोकने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों की रिहाई में मदद मिलने की उम्मीद है।

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)