मेलबर्न: भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीमों के बीच इस साल के आखिर में होने वाला दिन रात्रि टेस्ट मैच वाका (WACA) की नयी पिच पर खेला जाएगा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को यह जानकारी दी. इंग्लैंड (England) और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रिस्टल में नयी पिच तैयार नहीं की. उसने ऐसी पिच का उपयोग किया जिसमें पहले मैच खेला गया था. Ind W vs Eng W Test Match: 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, आज से मुकाबला
भारतीय महिला टीम सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमें वह एक दिन रात्रि टेस्ट मैच, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के क्रिकेट संचालन प्रमुख पीटर रोच ने ‘7क्रिकेट’ से कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में सभी पुरुष और महिला टेस्ट मैचों के लिये नयी पिच तैयार करने का चलन है और यह सत्र भी भिन्न नहीं होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि हाल में महिला क्रिकेट ने नयी ऊंचाईयां हासिल की हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे जारी रखने के लिये मंच प्रदान करें.’’
भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पर्थ के वाका मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. आस्ट्रेलिया 15 वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच के लिये भारत की मेजबानी करेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)