India-China Border Tension: भारत, चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में करीबी संपर्क बनाये हुए हैं-विदेश मंत्रालय
लद्दाख (Photo Credits: AFP/ Representational Image)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर-स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हुए हैं. भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लगभग आठ महीनों से सीमा पर गतिरोध बना हुआ है. राजनयिक और सैन्य वार्ता के कई दौर हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है.

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, दोनों पक्षों ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और हम इस संबंध में राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क में हैं. वह संवाददाता सम्मेलन में सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में किये गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को लेकर कही ये बड़ी बात

दोनों पक्षों के बीच सैन्य वार्ता के आठवें और अंतिम दौर की बातचीत छह नवम्बर को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने टकराव वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर व्यापक बातचीत की थी.