India-China Border Tension: बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को लेकर कही ये बड़ी बात
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. चीन की तरफ से माहौल को शांत करने की कवायद कई बार हो चुकी है. हालांकि भारत के तेवर चीन को लेकर आक्रामक रहे हैं. इसी बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने चीन के साथ जारी तनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चीन बड़ी तादात में एलएसी पर है. जिसे देखते हुए हमने जरूरी कदम उठाया है.

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि चीन की तैनाती मजबूत रही है. जिसे देखते हुए हमने सभी आवश्यक कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों ने चीन को अवसर दिया है कि वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करे. इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन को भी आड़े हाथ लिया है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: कांग्रेस का पीएम पर निशाना, कहा-चीन 1200 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है, प्रधानमंत्री देश को असल मुद्दों से भटका रहे हैं

ANI का ट्वीट-

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन की नीतियों का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मोहरा बना हुआ है. चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के कर्ज के तले पाक दबा हुआ है. चीन के मसले को लेकर भारत की मोदी सरकार ने अपना रुख पहले ही साफ किया है वह सुरक्षा के मसले पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी और हर जवाब देने के लिए सक्षम है.