नई दिल्ली, 2 नवंबर. भारत का बॉर्डर पर चीन (India-China Border Tension) के साथ जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं है. भारत के तेवर देखते हुए चीन की तरफ से बयानबाजी भी खूब हुई है. साथ ही कई दौर की बातचीत भी दोनों देशों के कमांडरों के बीच हुई है. लेकिन अब तक कोई अच्छी खबर सामने नहीं आयी है तो दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरती नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि चीन 1200 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है, प्रधानमंत्री देश को असल मुद्दों से भटका रहे हैं.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हैश टैग जवाब दो मोदी लिखते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं- हम संभली हुई स्थिति में हैं, चीन पर कह रहे थे- ना कोई घुसा हुआ है. लेकिन स्थिति इतनी संभली हुई है कि कोरोना केस 81 लाख को पार कर चुके हैं, चीन 1200 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है. प्रधानमंत्री असल मुद्दों से देश को भटका रहे हैं. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले-हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में नहीं जाने देंगे
कांग्रेस का ट्वीट-
प्रधानमंत्री कह रहे हैं- हम संभली हुई स्थिति में हैं, चीन पर कह रहे थे- ना कोई घुसा हुआ है। लेकिन स्थिति इतनी संभली हुई है कि कोरोना केस 81 लाख को पार कर चुके हैं, चीन 1200 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है। प्रधानमंत्री असल मुद्दों से देश को भटका रहे हैं।#JawabDoModiji pic.twitter.com/H0EY51ygbc
— Congress (@INCIndia) November 2, 2020
वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर पर जो तनाव है उसी के बीच देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को दो टुक शब्दों में कहा है कि एलएसी पर एकतरफा प्रयास का कोई भी बदलाव हमें नामंजूर है. साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी साफ किया है कि हमारे जवान किसी भी सूरत में एक इंच जमीन किसी दुसरे के हाथ में जाने नहीं देंगे.