देश की खबरें | भारत ने भविष्य में महामारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की रणनीति अपनाई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने भविष्य में महामारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य तथा आपातकालीन तैयारियों में निवेश बढ़ाने की रणनीतियां अपनाई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस से विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के 73वें सम्मेलन पर ये बयान दिये।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना 4308 नए केस, 28 की मौत: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने भारत में कोविड-19 के प्रबंधन और आवश्यक गैर-कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को बनाये रखने के लिए तीन महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर भी बात की।

भारत में जनवरी से कोविड-19 की रोकथाम के लिए किये गये सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों पर हर्षवर्धन ने सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को रेखांकित किया जिनमें यात्रा परामर्श जारी करना, दूसरे देशों से लौटने वाले लोगों के लिए पृथक-वास सुविधाएं स्थापित करना, सामुदायिक स्तर पर निगरानी के लिए दिशानिर्देश जारी करना और जांच सुविधाएं बढ़ाना आदि शामिल है।

यह भी पढ़े | COVID-19 टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन लोगों का RT-PCR टेस्ट होगा जरूरी.

उन्होंने पीपीई, वेंटिलेटरों और कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए जरूरी अन्य चिकित्सा उपकरणों की घरेलू उत्पादन क्षमता वृद्धि को रेखांकित किया।

हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, जांच प्रोटोकॉल, क्लीनिकल प्रबंधन तथा जैव-चिकित्सा कचरा प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश और कोविड तथा गैर-कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं द्वारा अपनाये जाने वाले दिशानिर्देश विकसित किये हैं।

उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जांच, अस्पताल में भर्ती होने, मृत्यु आदि संबंधी जानकारी देने के लिए एक वेब पोर्टल के विकास का भी उल्लेख किया।

हर्षवर्धन के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)