Anil Mehta Suicide Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मलाइका के सौतेले पिता अनिल मेहता के सिर में चोट के निशान मिले, पूछताछ जारी
(Photo Credits Twitter)

मुंबई, 12 सितंबर : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की प्रारंभिक ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट’ में कहा गया है कि उनके सिर पर चोटें आई थीं. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस का बयान दर्ज किया गया है. मेहता (62) ने बुधवार सुबह कथित रूप से पॉश बांद्रा इलाके में स्थित ‘आयशा मैनोर’ इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. वह अपनी पत्नी के साथ यहां रहते थे. शव का पोस्टमार्टम उसी शाम एक सरकारी अस्पताल में कराया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर, पैरों और हाथों पर कई चोटें आने के कारण उनकी मौत हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस उनके परिजनों और उन गवाहों के बयान दर्ज कर रही है, जिन्होंने मेहता को इमारत परिसर में खून से लथपथ पाया था. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी और मलाइका की मां जॉयस फ्लैट में ही थीं. यह भी पढ़ें : Malaika Arora’s Father Anil Mehta Death: सलमान खान ने मलाइका अरोड़ा के घर जाकर उनके पिता अनिल मेहता की आत्महत्या पर दी संवेदना (Watch Video)

अधिकारी ने कहा कि जॉयस ने बयान में पुलिस को बताया कि वह कमरे में अनिल की चप्पलें देखकर उसे तलाशने लगीं, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इमारत के चौकीदार को मदद के लिए शोर मचाते सुना और बालकनी से नीचे देखा. मेहता इमारत के परिसर में खून से लथपथ मिले. अधिकारी ने कहा कि पुलिस एक या दो दिन में चौकीदार और प्रत्यक्षदर्शियों के अलावा मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बयान भी दर्ज करेगी.