Malaika Arora’s Father Anil Mehta Death: सलमान खान ने मलाइका अरोड़ा के घर जाकर उनके पिता अनिल मेहता की आत्महत्या पर दी संवेदना (Watch Video)
Bollywood Flash (Photo Credits: Instagram)

Malaika Arora’s Father Anil Mehta Death: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के दुखद निधन के बाद अभिनेता सलमान खान उनके घर पहुंचे और उन्हें अपनी संवेदनाएं दीं. बताया जा रहा है कि अनिल मेहता ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है. इस कठिन समय में सलमान खान ने मलाइका का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े होने का फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, सलमान खान और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता लंबे समय से मजबूत है, और इसी वजह से वह इस दुखद घड़ी में उनके घर पहुंचे. सलमान खान ने परिवार को सांत्वना दी और इस कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी. Anil Mehta PM Report: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत कैसे हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अनिल मेहता के इस दुखद निर्णय से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. मलाइका और उनका परिवार इस हादसे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, और कई करीबी लोग और दोस्तों का साथ मिल रहा है.

मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे सलमान खान:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01)