हैदराबाद का रहने वाला श्रवण अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए चिकमगलूरू आया था. दोस्तों के साथ वह बस से चिकमगलूरू पहुंचा और फिर वहां किराये पर बाइक ली. कुछ जगहों पर घूमने के बाद वे लोग सोमवार को हेब्बे जलप्रपात पहुंचे.
पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया, "मानसून के कारण झरने में इस वक्त पानी पूरे वेग से बह रहा है. यह झरना बहुत गहरा तो नहीं है, लेकिन इसकी चट्टानें फिसलन भरी हैं. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश: विधानसभा में जनसेना पार्टी के नेता चुने गए पवन कल्याण
श्रवण और उसके दोस्त तैरना नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने पानी में उतरने का फैसला किया."