Himachal Pradesh by-Election 2021: लोकसभा की एक, विधानसभा की तीन सीटों के लिए मतगणना शुरू
मतगणना I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI )

शिमला, 2 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों के लिए हाल में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए 25 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पलरासु ने बताया कि मंडी सीट के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जबकि तीन सामान्य पर्यवेक्षकों को फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई सीटों के लिए नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़ें : By-Election 2021: राजस्थान की वल्लभनगर, धरियावद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

इनके अलावा, प्रत्येक मतगणना पटल के लिए एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सीईओ ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूसों पर रोक लगा दी गई है.