शिमला, 14 जनवरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार आदर्श वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है तथा उनके दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने वित्तीय अनुशासन की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं।
सुक्खू ने वित्त विभाग के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी सरकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य या परियोजना के लिए बजट आवंटन के बाद, उसे पूरा करने की निर्धारित अवधि का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा कि सरकार संसाधनों का सर्वोत्तम एवं संतुलित उपयोग करके समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
सुक्खू ने अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के सभी लंबित बिलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ई-डिलीवरी, बजट, व्यय तथा कोषागार से संबंधित विषयों की भी विस्तृत समीक्षा की।
हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के साथ एक अन्य समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)