चंडीगढ़, 21 फरवरी : हरियाणा विधानसभा ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधिकारिक प्रस्ताव पेश किया जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने समर्थन किया. मनोहर लाल ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े संघर्ष का जिक्र किया. भाजपा सदस्यों ने अयोध्या में नये राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद किया.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में भगवान राम का मंदिर बन सका है. अतीत में कई आंदोलन हुए... ऐसे ही एक आंदोलन के दौरान मुझे लखनऊ में गिरफ्तार किया गया और उन्नाव में 15 दिनों के लिए जेल में रखा गया.’’ प्रस्ताव का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सदस्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सबके हैं. कांग्रेस सदस्य रघुवीर सिंह कादियान, नीरज शर्मा, बी बी बत्रा, किरण चौधरी और चिरंजीवी राव ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे
जजपा के राम कुमार गौतम ने कहा कि विपक्ष को राम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए. जजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया. कांग्रेस की नेता किरण चौधरी ने कहा, ‘‘ हम प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. राम हमारे कण कण में हैं और वो सारी जगह विराजमान हैं.’’ निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा, ‘‘ मैं तहे दिल से इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.’’