अहमदाबाद, 15 अक्टूबर गुजरात सरकार ने मंगलवार को उद्यमिता दिवस के अवसर पर 25 बड़े और 2,280 छोटे खनिज ब्लॉकों की नीलामी की। साथ ही योग्य पट्टाधारकों को आशय पत्र (एलओआई) दिए गए।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पट्टाधारकों को एलओआई सौंपे और गुजरात की विकास यात्रा में उद्यमियों के योगदान का उल्लेख किया।
बयान में कहा गया, ''विकास सप्ताह के तहत राज्य सरकार ने अब तक 25 बड़े खनिज ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी की है और 20 पट्टाधारकों को आशय पत्र जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त 2,280 छोटे खनिज ब्लॉकों की भी सफलतापूर्वक नीलामी की गई है।''
सरकार ने कहा कि उद्योगपतियों को विकास की इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी नीलामी के जरिये पट्टे आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा कारोबारी सुगमता के तहत राज्य सरकार ने निजी भूमि पर छोटी खदानों के पट्टे शीघ्रता से देने के लिए एक आवेदन आधारित प्रणाली शुरू की है।
पटेल ने विकास सप्ताह के तहत राज्य संचालित औद्योगिक सम्पदाओं के लिए 564 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)