अहमदाबाद, 26 नवंबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डॉ. बी आर आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और गांधीनगर में एक ‘‘पदयात्रा’’ में हिस्सा लिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा गांधीनगर के ‘स्वर्णिम पार्क’ उद्यान में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जहां पटेल ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री के साथ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया, कृषि मंत्री राघवजी पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
इसके बाद पटेल और अन्य लोगों ने ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’’ पर एक पोस्टर जारी किया। यह केंद्र सरकार की एक पहल है जिसके तहत जनवरी 2025 में नयी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पार्क के अंदर पदयात्रा को भी हरी झंडी दिखाई और उसमें हिस्सा लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)