जरुरी जानकारी | एनवायरो इन्फ्रा के आईपीओ को 89.90 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 26 नवंबर सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रदाता एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन तक 89.90 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,76,83,13,747 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 157.05 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा को 153.80 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 24.48 गुना अभिदान मिला।

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी का आईपीओ 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से प्राप्त 181 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा, 100 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा, 30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई ईआईईएल मथुरा इन्फ्रा इंजीनियर्स में उत्तर प्रदेश के मथुरा में छह करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने के लिए डाले जाएंगे। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)