नयी दिल्ली, 26 नवंबर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में कथित तौर पर गोलीबारी की दो घटनाओं में शामिल होने के लिए में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी प्रवेश (19) और पवन (19) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों के टिकरी कलां में होने के बारे में जानकारी मिली थी।
दोनों आरोपियों पर हाल ही पश्चिम विहार और छावला इलाके में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक टीम टिकरी कलां के पास तैनात की गई तथा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को देखा।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने पिस्तौल निकाल ली और पुलिस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली संदिग्धों में से एक के पैर में जा लगी। बाद में उन दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि उनके पास से दो स्वचालित पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही घटनास्थल से कारतूस के तीन खोल भी बरामद किए गए हैं।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह चोरी की पाई गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों ने छह नवंबर को पश्चिम विहार और छावला इलाके में गोलीबारी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था।
पुलिस ने बताया कि पैसे के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की इन घटनाओं को अंजाम दिया, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने एक और साथी के बारे में भी खुलासा किया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)