Maharashtra Fire: ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से दादी-पोती की मौत
प्रतिकात्म्तक तस्वीर (Photo Credits File)

ठाणे, 17 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई. एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगर दमकल केंद्र के उप-अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया कि कल्याण शहर के घासबाग इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई.

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान धुएं के कारण दादी और पोती का दम घुटने लगा. यह भी पढ़ें : Jallikattu Festival 2023: मौत की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन उठाएगा सख्त कदम

अधिकारी के मुताबिक, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरूआती खबरों में कहा जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.