देश की खबरें | राज्यपाल ने आईआईएम-काशीपुर में ‘उत्तराखंड प्रकोष्ठ’ का उद्घाटन किया

देहरादून, आठ अक्टूबर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने मंगलवार को क्षेत्रीय विकास को सुनिश्चित करने, बद्री गाय का घी जैसे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और प्रदेश को एक ‘ब्रांड’ के रूप में स्थापित करने के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में ‘उत्तराखंड प्रकोष्ठ’ का उदघाटन किया।

आईआईएम-काशीपुर द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर यह प्रकोष्ठ किसान और महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कृषि, आरोग्य, शहद उत्पादन और आध्यात्मिक पर्यटन जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देगा।

यह प्रकोष्ठ स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग के जरिए तार्किक चुनौतियों का समाधान करेगा और शिक्षा को बढ़ावा देगा जबकि राज्य सरकार का एक नामित व्यक्ति उत्तराखंड के विकास उद्देश्यों के साथ उसका समन्वय करेगा।

इस मौके पर प्रदेश के जीबी पंत विश्वविद्यालय, कुमांउ विश्वविद्यालय और उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ तीन अनुबंधों पर दस्तखत भी किए गए।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘ये युवा ही हैं जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘विकास इंजन’ के रूप में काम कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप एक जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बन रहा है।’’

सिंह ने उद्यमिता को अपनाने और रोजगार मांगने वालों की बजाय रोजगार सृजक बनने के लिए युवा पीढ़ी का आह्वान किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)