Bihar: गिरिराज सिंह ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय का कार्यभार संभाला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 9 जुलाई : बिहार से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh)

ने बृहस्पतिवार को नए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले वह मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री थे.

सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बनाये गए हैं. तोमर के पास पहले से ही कृषि मंत्रालय है. यह भी पढ़ें : दिल्ली में 2021-22 के लिए बिजली दरों की घोषणा में और देरी होने की संभावना

पहले की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “जिम्मेदारी जिम्मेदारी होती है और हर किसी को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से निभानी चाहिए.”