देश की खबरें | जॉर्जिया भारतीय मौत : समीर छह महीने पहले ही गया था जॉर्जिया

चंडीगढ़, 17 दिसंबर पंजाब के लुधियाना जिले में खन्ना शहर के निवासी समीर कुमार लगभग छह महीने पहले ही जॉर्जिया गए थे, लेकिन उनके परिवार वालों को यह नहीं पता था कि वह जीवित वापस नहीं लौटेंगे। समीर (20) उन 11 भारतीय नागरिकों में शामिल थे, जो जॉर्जिया के पर्वतीय रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में मृत पाए गए थे।

जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि गुदौरी स्थित भारतीय रेस्तरां 'हवेली' के 11 कर्मचारियों की मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव था।

भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी। मिशन ने कहा था कि वह जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मामले में हरसंभव सहायता दी जाएगी।

समीर कुमार के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि परिवार ने आखिरी बार 14 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर उनसे बात की थी।

गुरदीप कुमार ने बताया कि बाद में जब हम उनसे संपर्क नहीं कर सके तो हमने रेस्तरां का नंबर ऑनलाइन ढूंढ़ा और उसके प्रबंधक से बात की, जिसने हमें इस दुखद घटना के बारे में बताया।

समीर के परिवार के सदस्यों ने केंद्र और पंजाब सरकार से उनका शव वापस लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

भारतीय मिशन ने सोमवार को बताया था कि जॉर्जिया के पहाड़ी रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में 11 भारतीय नागरिक मृत पाए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)