नयी दिल्ली, 21 नवंबर दिल्ली पुलिस ने एक महिला को डिजिटल रूप से हिरासत में लेकर उससे दो लाख रुपये की ठगी करने वाले ‘डिजिटल अरेस्ट गिरोह’ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय तासिम अहमद, 29 वर्षीय अमन शर्मा और 48 वर्षीय धर्मेश चंदूलाल सोनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक एमएनसी (बहुराष्ट्रीय कंपनी) में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करने वाली महिला से 29 सितंबर को डिजिटल अरेस्ट के जरिए दो लाख रुपये की ठगी की गई।
अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर एक टीम ने 28 अक्टूबर को कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
उनमें से एक (धर्मेश चंदूलाल) नकली आभूषणों के व्यापार में शामिल था और उसे घाटा हो गया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं और आगे की जांच जारी है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)