Viral Video: जंगल की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है? अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच संघर्ष और शिकार से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जंगल का नियम है कि जो सबसे ज्यादा ताकतवर होगा, वही यहां पर राज कर सकता है, लेकिन कई बार ताकतवर जानवर भी अपने से कमजोर जानवरों के आगे हार मानने पर मजबूर हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शेरों (Lions) की टोली गैंडे (Rhinoceros) को कमजोर समझने की गलती कर बैठती है और तभी जानवर उन्हें अकेले ही सबक सिखाता है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल से शेयर किया गया है, जिसमें एक गैंडा न सिर्फ तीन शेरों के सामने डटकर खड़ा होता है, बल्कि अपनी ताकत से उन्हें पीछे हटने पर भी मजबूर कर देता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व का है, जहां एक गैंडे ने तीनों शेरों को अपनी ताकत से शांत कर दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: खुद की जान बचाने के लिए बाइसन ने किया धोखा, अपने झुंड के साथी को भेड़ियों के आगे धकेल कर भाग निकला
शेरों की टोली को गैंडे ने सिखाया सबक
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन शेर आराम से धूप सेंक रहे होते हैं, जबकि उनके पास खड़ा गैंडा घास चर रहा होता है. जैसे ही गैंडा उनके थोड़ा सामने आता है, शेरों का झुंड उसका शिकार करने की फिराक में जुट जाता है. हालांकि गैंडा खतरे को भांपते हुए डिफेंसिव हो जाता है और शेरों की टोली के सामने डंटकर खड़ा हो जाता है. शेरों के ऊपर वो अपनी नुकीली सींग लेकर टूट पड़ता है, उसकी ताकत के आगे आखिरकार शेरों की टोली को हार माननी पड़ती है और उन्हें मजबूरन पीछे हटना पड़ता है.