Navi Mumbai: देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, तीन महिलाएं मुक्त कराई गईं
Representative Image

ठाणे, 24 फरवरी : पुलिस ने नवी मुंबई के एक लॉज में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार करके वहां से तीन महिलाओं को मुक्त कराया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. नवी मुंबई के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने नेरूला इलाके में शिरावने में ‘राज इन लॉजिंग एंड बोर्डिंग’ में बृहस्पतिवार को एक नकली ग्राहक को भेजा फिर परिसर पर छापे मारे.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तीन ‘एजेंट’ और लॉज के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया और वहां से तीन महिलाओं को मुक्त कराया. जबरदस्ती देह व्यापार में धकेली गईं इन महिलाओं को आश्रय गृह भेजा गया है. एएचटीसी के वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि ‘एजेंट’ वेबलिंक और व्हाट्सएप के माध्यम से संभावित ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे. यह भी पढ़ें : Ravidas Jayanti 2024: मायावती ने रविदास जयंती पर दी बधाई, बोलींं राजनीतिक स्वार्थ के लिए माथा टेकने वालों से रहें सावधान

इसके बाद ग्राहकों को लॉज में कमरा बुक करने को कहा जाता था और वहां उन्हें महिलाएं मुहैया कराई जाती थीं. उन्होंने बताया कि तुर्भे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के मानव तस्करी और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और लॉज के मालिक की तलाश कर रही है.