मैड्रिड, 14 जनवरी विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात कर भारत-स्पेन के बीच ‘‘दीर्घकालिक’’ साझेदारी को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी।
जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे थे।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मैड्रिड में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।’’
जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ‘‘सार्थक’’ चर्चा की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैड्रिड में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ सार्थक चर्चा हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’
इससे पहले, जयशंकर ने ‘स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक सत्र में भाग लिया, जहां उनके साथ स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भी शामिल हुए।
‘बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत’ विषय पर आयोजित सत्र में उन्होंने भारत-स्पेन सहयोग को ‘‘उथल-पुथल वाली दुनिया’’ में ‘‘प्रासंगिक’’ बताया।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-स्पेन सहयोग उथल-पुथल वाले विश्व में प्रासंगिक है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गतिशीलता सुनिश्चित होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्य सागर और लातिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए भी एक साझेदार है। हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता का लाभ उठाने और भारत-स्पेन संबंधों को नए आयाम पर ले जाने की तैयारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।’’
जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की थी और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी। जयशंकर ने स्पेन में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद किया।
विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है। लगभग ढाई महीने पहले राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने भारत की यात्रा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)