गुवाहाटी, 18 जुलाई असम में सोमवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार के साथ प्रभावित लोगों की संख्या में कमी आयी है। हालांकि, जान गंवाने वालों की संख्या में एक शख्स की मौत की वृद्धि हुई और नये इलाके जलमग्न हो गये।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 58,523 हो गयी, जिसमें मोरीगांव सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 35,542 लोग अभी भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं।
रविवार को पांच जिलों में राज्य में प्रभावित आबादी 90,875 थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल की बाढ़ और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 196 हो गयी।
एएसडीएमए के बुलेटिन के अनुसार, छह जिलों में कुल मिलाकर आठ राजस्व मंडल और 76 गांव इस समय जलमग्न हैं।
एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि कछार में 20 हज़ार से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
बुलेटिन के अनुसार, 3,500 से अधिक विस्थापित लोगों ने 23 राहत शिविरों में शरण ली है।
विश्वनाथ में तटबंध प्रभावित हुए हैं, जबकि हैलाकांडी से भूस्खलन की खबरें हैं।
एएसडीएमए बुलेटिन में कहा गया है कि बोंगाईगांव, विश्वनाथ और मोरीगांव से कटाव की सूचना मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)