गुवाहाटी, चार जुलाई असम में बाढ़ की स्थिति में सोमवार को सुधार देखने को मिला, जहां प्रभावित लोगों की संख्या पिछले दिन के 18.35 लाख से घटकर लगभग 14 लाख हो गयी। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, दिन के दौरान कछार जिले में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी। इसके अलावा, उसी जिले में एक और व्यक्ति लापता है।
बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल बारिश और बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 180 हो गयी।
एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, दरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, होजई, कामरूप,उदलगुरी, करीमगंज, लखीमपुर, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तामुलपुर सहित 21 जिलों में बाढ़ से अब भी 13,71,600 लोग प्रभावित हैं।
कछार जिला लगभग 6.69 लाख लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। इसके बाद नगांव (3.63 लाख लोग) और मोरीगांव (1.79 लाख लोग) हैं।
रविवार तक राज्य के 23 जिलों में 18.35 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में, 1,344 गांव जलमग्न हैं।
अधिकारी 18 जिलों में 376 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां 41,546 बच्चों सहित 1,55,271 लोगों ने शरण ली है।
केंद्रीय जल आयोग के बुलेटिन का हवाला देते हुए, एएसडीएमए ने कहा कि धुबरी शहर में ब्रह्मपुत्र नदी, और धरमतुल में कोपिली, नंगलमुराघाट में दिसांग और चेनीमारी (खोवांग) में बुरहीडीहिंग नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)