नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात जनवरी नोएडा में मंगलवार तड़के कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में छिजारसी गांव की है जहां मुख्य मार्ग पर स्थित दो मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां को मौके पर भेजा गया।’’
उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत के प्रथम तल पर दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनिता सो रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रवक्ता ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दंपति को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान विनिता (34) ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि रोहित का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी और मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)