मलप्पुरम जिले के तिरूर में बीपी अंगडी में आयोजित पुथियांगड़ी 'नेरचा' उत्सव के दौरान बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक हाथी के बेकाबू हो जाने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब हाथी 'पाक्कथ श्रीकुट्टन' ने अचानक अपना आपा खो दिया और एक व्यक्ति को अपनी सूंड से पकड़कर भीड़ में फेंक दिया.
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिर गए और चोटिल हो गए.
करीब दो घंटे तक चले इस हड़कंप के बाद स्थिति को ताड़ा गया. महावत ने 2:15 बजे के आसपास हाथी को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया, जिससे आगे की किसी अनहोनी को रोका जा सका.
#WATCH | #Kerala | Chaos erupted during the annual offering at BP Angadi Mosque in Tirur, Malappuram, when an elephant went out of control, injuring 24 people, including one critically. The incident occurred around 12:30 a.m., forcing attendees to flee in panic.
VC: @ians_india pic.twitter.com/Aj6xrYZAt6
— Organiser Weekly (@eOrganiser) January 8, 2025
सावधानी और सतर्कता की जरूरत
ऐसे धार्मिक और उत्सव कार्यक्रमों में हाथियों का इस्तेमाल करने से पहले उनकी मनोदशा और सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है.