⚡ब्राजील की नन बनी 'दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला', जापान की Tomiko Itooka के निधन के बाद उनसे छिना यह खिताब
By Snehlata Chaurasia
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ब्राज़ील की नन इनाह कैनाबारो लुकास दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं. इससे पहले दिसंबर में जापान की टॉमिको इटूका का निधन हो चुका है. लुकास को यह खिताब उनकी 116 साल 210 दिन की उम्र के लिए मिला है...