नयी दिल्ली, 8 जनवरी : सूक्ष्म, लघु एवं मझोला उपक्रम (एमएसएमई) निर्यातकों को कम लागत पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाने और कारोबार विस्तार में मदद के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) ने रेबेलकॉर्प से हाथ मिलाया है. डिजिटल मंच प्रदाता रेबेलकॉर्प के संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) साद खान ने कहा कि कंपनी निर्यातकों को अपना पोर्टल बनाने में मदद करेगी जिसका वे आसानी से प्रबंधन कर सकेंगे.
खान ने कहा, ‘‘ऐसे समय जबकि दुनिया कोविड-19 की वजह से गंभीर मुद्दों से जूझ रही है हमारे उत्पाद के जरिये निर्यातक और विशेषरूप से एमएसएमई क्षेत्र की इकाइयां अपनी खुद की वेबसाइट बना सकेंगी.’’ यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में चन्नी सरकार का फैसला, पंजाब के DGP को हटाया गया
उन्होंने कहा कि कारोबार को बढ़ाने के लिए विश्वसनीयता सबसे जरूरी होती है. डिजिटल मंच पर एमएसएमई की उपस्थिति से वे वैश्विक ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगी और इससे देश के कुल निर्यात में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि जिसे बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान नहीं है वह भी हमारे इस उत्पाद के जरिये सिर्फ 799 रुपये में अपना पोर्टल बना सकता है.