एक लाख रुपये की जाली मुद्रा के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

प्रयागराज, एक जून: विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की प्रयागराज इकाई ने जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर एक लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद की. पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि एसटीएफ को भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से जाली मुद्रा को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भेजने की सूचना मिल रही थी.

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की प्रयागराज टीम को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जाली मुद्रा के साथ एक व्यक्ति परेड मैदान स्थित रेलवे क्रासिंग के पास किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम सुबह 9:20 बजे उक्त स्थान पर पहुंची और जाली मुद्रा के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में छूट के साथ खुल गए मथुरा-वृन्दावन के मंदिर

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त रूपेश कुमार ने बताया कि वह जाली मुद्रा लेकर कल ही पश्चिम बंगाल से आया है. उसने बताया कि पश्चिम बंगाल के फरक्का में दीपक मंडल नाम के एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये असली भारतीय मुद्रा के बदले एक लाख रुपये की नकली मुद्रा दी थी.

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 489बी, 489 सी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.