गडचिरोली (महाराष्ट्र), 16 नवंबर : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर ‘‘गरीब विरोधी’’ होने का आरोप लगाया. अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि धारावी में करोड़ों रुपये की जमीन उद्योगपति गौतम अदाणी को दे दी गई.
वहीं, आरोपों का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीब लोग गरीब ही रहें. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी गरीब विरोधी हैं. वह नहीं चाहते कि धारावी के लोगों को घर मिले. (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी ने धारावी के लिए घोषणा की थी और उसके बाद ये लोग 25 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन कोई काम नहीं हुआ.’’ यह भी पढ़ें : भाजपा नेता चुनावों को धार्मिक रंग देने के लिए ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा उठा रहे हैं : शरद पवार
उन्होंने दावा किया, ‘‘धारावी को अदाणी को नहीं सौंपा गया है. इसे धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) को दिया गया है, जिसमें राज्य सरकार भी भागीदार है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है. उद्धव ठाकरे ने निविदा की शर्तें तय की थीं.’’ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.