![देश की खबरें | सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के अवशेषों की प्रदर्शनी: पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों, एक अन्य से पूछताछ की देश की खबरें | सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के अवशेषों की प्रदर्शनी: पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों, एक अन्य से पूछताछ की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
पणजी, 21 नवंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के अवशेषों की प्रत्येक दस साल के अंतराल पर की जाने वाली प्रदर्शनी के दौरान, अशांति पैदा किये जा सकने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई)’ के चार सदस्यों सहित पांच लोगों से पूछताछ की गई। गोवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सेंट फ्रांसिस जेवियर्स के अवशेषों की 45 दिवसीय प्रदर्शनी यहां दिन में शुरू हुई। इस अवधि के दौरान, कैथोलिक समुदाय के 80 लाख से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के गोवा आने की उम्मीद है।
गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के सदस्यों-- यासीन नलूर, मोहम्मद हेवरी, इमरान इलियास और शेख रऊफ से पूछताछ की गई क्योंकि खुफिया जानकारी मिली थी कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने के लिए संगठन द्वारा कुछ हरकतें किये जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘(पीएफआई के) चारों सदस्यों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। हमने गोवा यूथ फाउंडेशन से जुड़े अल्ताफ सांडी से भी पूछताछ की। उसे पोंडा में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत यह कार्रवाई की गयी।
इसके अंतर्गत, मजिस्ट्रेट किसी व्यक्ति को इस बारे में कारण बताओ आदेश दे सकता है कि उसे एक वर्ष से अधिक समय तक शांति बनाए रखने के लिए बॉण्ड भरने को क्यों न कहा जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)