नोएडा, 28 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ उसकी अश्लील तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके पूर्व प्रेमी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फिर उससे हासिल दोनों के अंतरंग पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने लगा।
पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती ने भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी संकेत दुबे के खिलाफ बृहस्पतिवार रात सेक्टर-113 थाने में उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्ला के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि वह संकेत के साथ करीब छह साल तक सहमति से संबंध में रही, लेकिन बाद में प्रेमी के खराब व्यवहार के चलते वह उससे अलग हो गई।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि संकेत कुछ समय पहले सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास आया और पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया।
शुक्ला के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि संकेत ने उसके मोबाइल फोन से दोनों के अंतरंग पलों की तस्वीरें और वीडियो निकालकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिए। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)