जरुरी जानकारी | कोयला उत्पादन बढ़ाने को हरसंभव प्रयास जारी: सरकार

नयी दिल्ली, नौ फरवरी सरकार ने बुधवार को कहा कि कोयला उत्पादन में वृद्धि से इस ईंधन के आयात में उल्लेखनीय कमी आयी है। साथ ही सरकार ने कहा कि देश में कोयला उत्पादन को और बढ़ाने को लेकर हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार देश में कोयला उत्पादन को और बढ़ाने को लेकर हरसंभव उपाय कर रही है। अतिरिक्त कोयले की उपलब्धता से जीवाश्म ईंधन के आयात में कमी आएगी। ’’

कोयला क्षेत्र में सुधारों से ईंधन का घरेलू उत्पादन 9.01 प्रतिशत बढ़ा है। कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कोयले का उत्पादन बढ़कर 44.754 करोड़ टन हो गया जो 2019-20 की इसी अवधि में 41.055 करोड़ टन था।

बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 को तुलना वर्ष के रूप में नहीं लिया गया है। इसका कारण कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों से औद्योगिक उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होना है।

इसमें कहा गया है, ‘‘कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ने से बिजली मांग बढ़ने के बावजूद इस ईंधन के आयात में उल्लेखनीय कमी आयी है।’’

कोयला आधारित बिजलीघरों का उत्पादन नवंबर, 2021 में 671.91 अरब यूनिट रहा। यह वित्त वर्ष 2019-20 में उत्पादित 638.82 अरब यूनिट के मुकाबले 5.17 प्रतिशत अधिक है।

आयातित कोयले से उत्पन्न बिजली, 2019 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 61.78 अरब यूनिट थी। यह 2021-22 में इसी अवधि में 51.38 प्रतिशत घटकर 30.04 अरब यूनिट पर आ गयी।

सभी स्तर के गैर-कोकिंग कोयले का आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 18.36 प्रतिशत घटकर 10.74 करोड़ टन रहा जो 2019-20 में इसी अवधि में 13.15 करोड़ टन था।

कुल मिलाकर कोयले का आयात आलोच्य अवधि में करीब 11.13 प्रतिशत घटकर 14.71 करोड़ टन रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)