WB: निर्वाचन आयोग प. बंगाल में चौथे चरण के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा
Election Commission (IMG: Pixabay)

कोलकाता, 4 मई : निर्वाचन आयोग (ईसी) पश्चिम बंगाल के पांच जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी.

अधिकारी के अनुसार, पूर्व बर्धमान में 152 कंपनी, बीरभूम (130), आसनसोल-दुर्गापुर (88), कृष्णनगर (81), मुर्शिदाबाद (73) और राणाघाट (54) मिलेंगी. उन्होंने कहा कि 150 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) भी तैनात की जाएंगी. यह भी पढ़ें : Rajasthan Shocker: कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए दोस्त की हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने दो पुलिस थानों, डायमंड हार्बर और आनंदपुर के प्रभारी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को चुनाव संबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी.