देश की खबरें | दिल्ली में घर में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गयी जिससे एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंद राम नागपाल (80) और उनकी पत्नी सेला नागपाल (78) के रूप में हुई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "हमें सुबह 6:02 बजे सफदरजंग एन्क्लेव से आग लगने की सूचना मिली। आग एक मकान की तीसरी मंजिल पर लगी थी। तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।"

उन्होंने कहा, "आग घरेलू सामान में लगी थी और दो लोग हताहत हुए हैं।"

गर्ग ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और दंपति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)