नयी दिल्ली, 26 नवंबर पवित्र शहर वाराणसी में 13 दिसंबर से आठवां महिंद्रा कबीरा महोत्सव शुरू होगा जिसमें सितारवादक देवब्रत मिश्रा, लेखक पुरुषोत्तम अग्रवाल और म्यूजिक बैंड अद्वैत एवं थाईक्कुडम ब्रिज समेत विभिन्न कलाकार, कहानीकार और विद्वान हिस्सा लेंगे।
‘महिंद्रा ग्रुप एंड टीमवर्क आर्ट्स’ वाराणसी के घाटों पर इस महोत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें 15वीं सदी के रहस्यवादी कवि कबीर के ज्ञान को केंद्र में रखकर संगीत और विरासत का पर्व मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का आरंभ मन को झकझोर देने वाली ‘कर्नाटक चौकड़ी’ से होगा, जिसकी संकल्पना और संयोजन श्रेया देवनाथ द्वारा किया गया है। इसमें चार कलाकार शामिल होंगे, जो कर्नाटक से लेकर अर्ध-शास्त्रीय संगीत तक की विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन करेंगे। वे उन्हें अपने वाद्ययंत्रों के माध्यम से पेश करेंगे तथा देवत्व, प्रकृति और उनके अंतर्संबंधों के विषयों पर से परत हटाने की चेष्टा करेंगे।
देवब्रत मिश्रा सितार पर ध्रुपद और खयाल गान के साथ बनारसी ठुमरी का संयोजन करेंगे।
‘यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फोर न्यूक्लियर रिसर्च’ की वैज्ञानिक और ‘वाराणसी: पोट्रेट ऑफ टाइमलेस सिटी’ की लेखिका अर्चना शर्मा, ‘अकथ कहानी प्रेम की: कबीर की कविता एवं उनका समय’ के लेखक पुरुषोत्तम अग्रवाल दोपहर सत्र में हिस्सा लेंगे।
यह महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)