आगरा, उत्तर प्रदेश: अब शिक्षा का मंदिर कहे जानेवाले स्कूलों और कॉलेजों में भी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो सीनियर प्रोफेसरों के बीच मारपीट हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है की एक मीटिंग के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई.मनोविज्ञान विभाग के एचओड़ी प्रोफेसर शाह आलम और इसी विभाग के प्रोफ़ेसर एस.एम. खान के बीच ये विवाद हुआ. ये घटना रविवार की बताई जा रही है. ये भी पढ़े:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मारपीट
Agra: एएमयू के दो प्रोफेसरों के बीच कैंपस में मारपीट, वीडियो वायरल#Agra #AMU #ViralVideo #Hindinews #AsianNewsBharat pic.twitter.com/mVEre95Efg
— Asian News Bharat (@Asian_newsBH) November 26, 2024
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को दोनों संकाय के सदस्यों की ओर से इस घटना की जानकारी मिली है. झगड़े का क्या कारण था, इसके बारें में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है की दोनों प्रोफेसरों के बीच काफी समय से ग़लतफ़हमी है, जिसके कारण ये झगड़ा हुआ. इसको लेकर कॉलेज के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी का कहना है की ,' ये दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित घटना की जानकारी मिली है और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक सिस्टम है और इसको लेकर कदम उठाएं जा रहे है.