देश की खबरें | ईडी ने रियल्टी कंपनी के खिलाफ जांच के तहत श्रीलंका में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, एक जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में स्थित एक रियल्टी कंपनी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत कोलंबो के प्रमुख क्षेत्र में निर्माणाधीन लक्जरी होटल और 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुछ अन्य संपत्तियां कुर्क की हैं।

कंपनी पर घर खरीदारों से धोखाधड़ी का आरोप है।

‘क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी का प्रवर्तक व्यवसायी अमित कत्याल है, जिसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार का करीबी सहयोगी माना जाता है।

केंद्रीय एजेंसी ने प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े जमीन के बदले नौकरी कथित घोटाले से संबंधित एक अलग धन शोधन मामले में 2023 में कत्याल को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्रीलंका के "कोलंबो 1" क्षेत्र में एक निर्माणाधीन लक्जरी होटल और 4 एकड़ भूमि पर पट्टे के अधिकार को अस्थायी रूप से कुर्क करने का आदेश जारी किया है।

एजेंसी ने कहा कि इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर-66 में स्थित गुड अर्थ बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर विसिनिटी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 2.82 एकड़ भूमि को भी कुर्क करने के लिये कहा गया है।

ईडी का धन शोधन मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और गुरुग्राम पुलिस द्वारा कत्याल व उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है।

इन पुलिस शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड ने कई निवेशकों के साथ "धोखाधड़ी" की और सैकड़ों करोड़ रुपये "अवैध रूप से" विदेश में स्थानांतरित कर दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)